MLA पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने पंडरिया के विभीन वार्डो का दौरा किया जिसमे अनेक समस्या का पता चला जैसे की किसी के यहाँ पानी का समस्या, लाइट का समस्या आवास से संबंधित जितने भी समस्या हैं उन सभी का तत्काल समाधान किया गया| अगर हमें क्षेत्र का विकास करना है तो उसके लिए जनता के बीच जाकर वहां की समस्याओं से अवगत होना बहुत ही आवश्यक है उन्होंने कहा की किसी भी प्रकार के समस्या आने में आप हमारी मदद ले सकते हैं| बताया की हमारे द्वारा निशुल्क एम्बुलेंस सेवा प्रदान कि जा रही है जिससे अधिक लोग इस सेवा का लाभ उठा रहे हैं| इससे मुझे भी प्रोत्साहन मिलता है कि जितना स्नेह वो मुझे दे रहें हैं उससे अधिक मैं उनकी सेवा कर सकूँ। उनके सुख-दुःख की सहभागी बन सकूँ, उनकी सुविधाओं के लिए और समस्याओं के समाधान के लिए कार्य कर सकूँ, यही मेरी प्राथमिकता है।
PANDRIYA MLA NE VARDO KA SAMSYA KA KIYA SAMDHAAN
