महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस
Maharashtra CM Resigned: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र की जनता का दील से धन्यवाद करते हुए कहा कि महाराष्ट्र के लोगों ने हमें बड़ी जीत दिलाई है। ;लगभग ढाई साल में महा युति होगे ने जो विकास कार्य किए हैं। उस पर जनता ने विश्वास दिखाया और जनकल्याण के काम पर यह जीत दिलाई। यह जीत जनता की है। यह मेरा सौभाग्य है कि मैं CM होते हुए भी एक कॉमन मैन की तरह काम किया हूँ । मैं अपने आप को खुद को कभी सीएम नहीं समझा हूँ । और उन्होंने बहुत सारे योजना को सबोम्न्धित किया भावना से हमने लाडली बहन-लाड़ला भाई और किसान जैसे कई तबकों के लिए योजनायें बनाईं। मैं लगभग ढाई वर्ष के इस कार्यकाल से खुश और सन्तुष्ट हूं। जनता का भरोसा जीता। मैंने काफी संघर्ष किया, मेरे परिवार ने जो संघर्ष किया। वह काम करते समय मेरे दिमाग में था और मैं आम जनता की तकलीफ समझता हूं। और मैं यह प्रण लेता हु की दिल से मैं जनता का सेवा करूँगा|
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने PM मोदी और अमित साह को दिया धन्यवाद
मैं हमारे देश के यशश्वी प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं अमित साह को धन्यवाद देता हूँ|जो उन्होंने हमारे सरकार की मदद की और हमें विकास कार्यों के लिए फंड देते रहे।और ये इन सबकी वजह से मुझे लाड़ली बहनों का लाड़ला भाई जैसी पहचान मिली हैं । यह पहचान सभी पदों से ऊपर है और मैं पूरी तरह से संतुष्ट हूं। मैं नाराज होने वालों में से नहीं हूं। हम कभी रोते नहीं है, हम लड़ते हैं। और अधिक बातो को बोल कर आपनी कार्यो का उल्लेख किया हैं|