KAWARDHA BREAKING NEWS : छतीसगढ़ राज्य के उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने राजा भोरमदेव महाराज और खेडापति हनुमान दादा के मंदिर जाकर देश के सुख समृधि का कामना किये| एक वर्ष पूर्ण होने पर इसे ऐतिहासिक और सफल बताते हुए इस उपलब्धि को जनता को समर्पित करते हए जनता के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया की सबकी सहभागिता और विश्वास का ही परिणाम है की हमारा जो देश हैं वो अब भय मुक्त हैं किसी भी प्रकार से डरने की जरुरत नहीं हैं ऐसे कहते हुए अपने सन्देश दिए| वनांचल क्षेत्र चिल्फी से लेकर मैदानी ग्राम निरोधी तक, दलदली से लेकर रेंगाखार, खारा तक हर ग्राम पंचायतो में जन भवनाओं की मांगों को देखते विकास की परिकल्पना और मूलभूत तथा बुनियादी सुविधाओं के विस्तार पर काम किया जा रहा है। कवर्धा विधानसभा क्षेत्र प्रदेश में रोल मॉडल बने इसके लिए क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से सुझाव लिए जा रहे है। इस क्षेत्र के कवर्धा नगर पालिका का समुचित विकास, सौदर्यीकरण की दिशा में काम शुरू किए दिए हैजिले में 24 नए मिनी स्टेडियम बनाए जा रहे हैं। “इन स्टेडियमों से युवाओं को अपनी खेल प्रतिभा निखारने और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने का अवसर मिलेगा। यह पहल खेल को गांव-गांव तक पहुंचाने का हमारा संकल्प है।