Durg University Exam Form Kaise Bhare हेमचंद विश्विद्यालय दुर्ग में सभी विषय जैसे की BA,BSc,BCom, प्रथम वर्ष के सभी विद्यार्थी ऑनलाइन के माध्यम से अपना परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं| और सभी प्रकार के जानकारी जैसे की महत्वपूर्ण तिथि, आवेदन् शुल्क, एवं आवेदन लिंक निचे दिया गया हैं
दुर्ग यूनिवर्सिटी परीक्षा फॉर्म आवेदन हेतु निर्देश
- परीक्षा फार्म भरने के लिए अधिकृत वेबसाईट https://durgnep.ucanapply.com/होगी।
- सबसे पहले वेबसाईट में दिये गये स्टूडेंट लॉग इन पर क्लिक करे |
- अपना User ID (ABC ID) और पासवर्ड को भरेंगे
- Login करने के उपरांत Semester Exam. Form विकल्प पर क्लिक करेंगे|
- अपने शैक्षणिक जानकारी जैसे की अपना नाम,जाती,मोबाइल न,gmail id सभी को भरना हैं
- फिर आपको अपने दस्तावेज को अपलोड करना हैं|
- फिर आप अपना विषय का चयन करे|
- फिर आपको Fee Payment के बाद भरे हुए Exam, Form की हार्डकॉपी प्रिंट करके
- उसे अपने महाविद्यालय में जमा करेंगे ।
- यदि किसी भी प्रकार की समस्या ऑनलाइन फार्म भरने के समय आती है, तो वेबसाईट में उल्लेखित हेल्पलाइन नंबर से अपनी समस्या का निदान कर सकते है