CG Kondagaon District Courts Bharti 2025: छ.ग. में माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, कोण्डागांव, जिला-कोण्डागांव छ०ग० के ज्ञापन क्रमांक/2765/11-12-10/2014 दिनांक 19.12.2024 एवं माननीय छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर के ज्ञापन क्रमांक 7730/LADCS-23/2024 बिलासपुर दिनांक 03.12.2024 के पालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव के अंतर्गत लीगल एड डिफेंस कॉसिल कोण्डागांव हेतु निम्नांकित पदों पर 01 वर्ष की संविदात्मक नियुक्ति हेतु दिनांक 31.01.2025 के संध्या 05.00 बजे तक रजिस्ट्री स्पीड पोस्ट अथवा स्वयं की उपस्थिति के माध्यम से अर्हता प्राप्त छत्तीसगढ़ के मूल निवासी/स्थानीय निवासी से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है| भर्ती सबंधित जानकारी देखे |
Kondagaon Courts Vacancy 2025 Notification Details
संस्था का नाम | जिला-कोंडागांव छत्तीसगढ़ |
पद का नाम | कार्यालय सहायक/एवं भृत्य |
पदों की संख्या | 02 |
कैटेगरी | नौकरी |
आवेदन मोड | ऑफलाइन |
नौकरी स्थान | कोंडागांव में |
अंतिम तिथि | 31-01-2025 |
ऑफिशियल वेबसाइट | https://Kondagaon.nic.in/ |
कोंडागांव भर्ती शैक्षणिक योग्यता क्या है
(1) कार्यालय सहायक के लियेः- वेतनमान संविदा 17,000/- रू० मासिक – शैक्षणिक योग्यताः– 1. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्था से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण
(2) भृत्य पद के लियेः-वेतनमान एकमुश्त 10,000/- रू० मासिक
शैक्षणिक योग्यताः- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा पांचवी उत्तीर्ण हो।
- छत्तीसगढ़ राज्य के निवासी ही पात्र होंगे। (स्थानीय उम्मीदवारों को प्राथमिकता दिया जायेगा ।)
- आवेदक की आयु 21 वर्ष से 40 वर्ष निर्धारित है। (शासन के नियमानुसार पात्र उम्मीदवारों के आयुसीमा में छुट प्रदान की जायेगी ।)
- रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य है ।
कोंडागांव भर्ती आयु सीमा
आयु सीमा | 18 – 40 वर्ष |
कोंडागांव भर्ती सैलरी कितना है
पद का नाम | सैलरी |
क्लर्क/भृत्य | 17,000 |
कोंडागांव भर्ती आवेदन की अंतिम तिथि
प्रारंभिक तिथि | 1 जनवरी 2025 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 31 जनवरी 2025 |
कोंडागांव भर्ती आवेदन कैसे करें?
1. विज्ञापन के साथ संलग्न प्रारूप में आवेदन पत्र पूर्णतः साफ सुथरा भरें एवं बंद लिफाफे में जिसके उपर आवेदित पद का नाम मोटे अक्षरों में उल्लेखित हो, को कार्यालय जिला न्यायाधीश / अध्य क्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोंडागांव (छ०ग०) में दिनांक 17.01.2025 की संध्या 05.00 बजे तक कार्यालय में रखे ड्राप बाक्स में जमा करना होगा। डाकघर या अन्य माध्यम से प्रेषित आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे।
2. आवेदन पत्र के साथ जन्म तिथि के संबंध में प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, स्थायी निवास प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय का जीवित प्रमाण पत्र (शासकीय / अर्धशासकीय संस्थानों में कार्यरत् शासकीय सेवकों को छोड़कर), की अभिप्रमाणित अथवा स्वप्रमाणित छायाप्रतियां संलग्न करना अनिवार्य होगा।
3. अभ्यर्थी को एक से अधिक पदों के लिये पृथक-पृथक आवेदन पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य
विषय | सुचना |
विभागीय विज्ञापन | क्लिक हियर |
CG Kondagaon Courts Bharti 2025
Kondagaon Courts Vacancy 2025 Notification Details