CG Bilaspur Railway Teacher Bharti 2025: छ.ग. बिलासपुर रेलवे शिक्षक पदों में बम्पर भर्ती

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

SECR Bilaspur Railway Teacher Vacancy 2025: बिलासपुर के स्कूलों हेतु कुल 69 पदों के लिए वाक्-इन-इंटरव्यू (साक्षात्कार) एस. ई. सी. रेलवे एच.एस.एस. नंबर-। बिलासपुर (पंजाब नेशनल बैंक के पास) में 05-03-2025 को पी.जी.टी. पद के लिए, 06-03-2025 को टी.जी.टी. के लिए तथा 07-03-2025 को पी.एस.टी. के लिए आयोजित किया जाएगा तथा एम.एच.एस. शहडोल स्कूल के टी.जी.टी. एवं पी.एस.टी के कुल 15 पदों हेतु चयन दिनांक 10-03-2025 को Virtual Mode (VC) पर एस.ई.सी. रेलवे/एम.एच.एस./शहडोल स्कूल में किया जाना है। अतः इच्छुक उम्मीदवार 09:00 बजे से 10:00 बजे के बीच निर्धारित स्थान पर रिपोर्ट कर अपना पंजीकरण सुनिश्चित कर सकते हैं। बिलासपुर और शहडोल रेलवे स्कूलों में सत्र 2025-26 के लिए किया जाने वाला चयन प्रक्रिया पूरी तरह से संविदात्मक/अंशकालिक आधार पर होगा। उम्मीदवारों की आयु अधिसूचना जारी होने की तिथि को 18 से 65 वर्ष के बीच होना चाहिए ।

CG Bharti 2025 Notification

विभाग का नामदक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे
कुल पद69 
पद का नामशिक्षक
योग्यताकॉलेज पास
चयन प्रक्रियामेरिट % के आधार पर
अंतिम तिथि 10-03-2025

महत्वपूर्ण तिथि

  1. आवेदन भरने की प्रारंभिक तिथि – 19 फरवरी 2025
  2. आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि – 07 मार्च 2025

आवेदन कैसे करें – इसकी सम्पूर्ण जानकरी के लिए विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करे

विभागीय विज्ञापन – देखे

CG Bilaspur Railway Teacher Bharti 2025

Latest Stories

Leave a Comment