Bodla:- यह मामला कवर्धा जिले के बोडला ब्लाक से हैं जहा जनपद पंचायत बोडला में लेखापाल था और बीते कुछ दीनो में उन्होंने 1 लाख रु का नगदी रिशवत लेने में गिरफ्तार हुआ था जिसके चलते आज एसीबी ने छापा मर कर बहुत से बातो का पर्दा फास किया है| यह मामला को जानकर कबीरधाम जिले के कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने उसे निलम्बित कर दिया था लेकिन बीते कुछ दिनों से यह मामला सनसनी खबर बन गया था| बताया जा रहा हैं की अभी तक की एसीबी की जाच चल रही हैं|
