ED Kawasi Lakhama Red: बड़ी खबर आ रही हैं की कवासी लखमा जो पूर्व मंत्री थे उनके घर में शराब घोटाले से लेकर पड़ी रेड हैं अभी तक कोई पैसा नहीं मिलने का खबर आरहा हैं कवासी लखमा कहते हैं की मैं विधान सभा में सवाल उठाया की टेंडर से संबधित फर्जी जानकारी से सबंधित बात किया तो बीजेपी सरकार ने मेरे घर में सीधे ED को भेज दिया|
कवासी लखमा पूर्व मंत्री
कवासी लखमा कह रहे हैं की ये घोटला से कोई सबंध नहीं हैं मुझे किसी भी प्रकार का पैसा नहीं मिलने का दावा का रहे हैं कवासी लखमा बता रहे हैं की मैं पढ़ा लिखा नहीं हूँ मुझे मेरे PA थे वो जहा बोलते थे वहा हतास्क्षर कर देता था, लेकिन दावा किया जा रहा हैं की कवासी लखमा पहले 50 लाख रूपया का घुस लिया जाता था, साथ ही में बता दिया जाये की कवासी लखमा के बेटे से भी पूछताछ किया गया, कवासी लखमा ने कहा की मेरे घर में सभी जगह को खोजा गया लेकिन कुछ नहीं मिला,
अरुण साव उप मुख्यमंत्री
बताया जा रहा की जिस दौरान शराब घोटाला हुआ था उस समय कवासी लखमा आबकारी मंत्री थे तोह उनके नजर में था फिर भी कुछ नहीं किया गया कहा जा रहा हैं की कवासी लखमा का सीधा तालुकात था तभी ED का रेड पड़ा हैं
ED Kawasi Lakhama Red