कवर्धा में जोरो से चल रहा हैं तैयारी, वनरक्षक भर्ती के लिए 2024: Forest Guard Physical Preparation 2024

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Forest Guard Physical Preparation 2024: छ.ग. राज्य में वनरक्षक के भर्ती बहुत जोरो से चल रहा हैं| अभार्थी बहुत सवेरे से चल रही अभ्यर्थी लगभग सुबह 4 बजे से तैयारी शुरू कर देते हैं| और साथ ही वनरक्षक के जवान जो इस तैयारी का प्रशिक्षण कर रहे हैं| और यह भर्ती का समय 25 नवंबर से शुरु हुई ये भर्तियां 8 दिसंबर तक जारी रहेगी. वन रक्षक भर्ती में कुल 65 पदों के लिए 30 हजार से ज्यादा आवेदन वन विभाग को मिले हैं. अभर्थियों का फिजिकल टेस्ट पीजी कॉलेज ग्राउंड में कराया जा रहा है. फिजिकल टेस्ट में किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं हो इसका भी ध्यान रखा गया |टेस्ट में 200 मीटर, 800 मीटर, शॉटपुट माप और लॉन्ग जंप शामिल है. टेस्ट की इस पूरी प्रक्रिया को लैंडिंग मशीन की मदद से किया जा रहा है| यह प्रशिक्षण का निरिक्षण करने स्वयं कबीरधाम जिला के डीऍफ़ओ शशि कुमार के नेतृत्व में किया जा रहा हैं उनका सीधा आदेश है की किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाई जाती हैं तो उसपे कठोर कार्यवाही किया जायेंगा|

Forest Guard Physical Preparation 2024

Latest Stories

Leave a Comment